बनूरी, चंदपुर व खलेठ में बताया आजादी का महत्व

पालमपुर : शहीद मेजर सुधीर वालिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी में नौ अगस्त से जरा याद करो कु

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 08:00 PM (IST)
बनूरी, चंदपुर व खलेठ में बताया आजादी का महत्व

पालमपुर : शहीद मेजर सुधीर वालिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनूरी में नौ अगस्त से जरा याद करो कुर्बानी पर संचालित कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रधानचार्य अनिल कटोच ने बच्चों को आजादी के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर रजनी नेगी, राकेश शर्मा, राकेश भारद्वाज, कविता शर्मा, राजेश कुमार, चितरंजन राणा, मंजू समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंदपुर में प्रधानाचार्य संतोष वनियाल की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, वीरगाथा, चित्रकला, पौधरोपण, भांग उन्मूलन व सद्भावना यात्रा आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुधीर भाटिया, सूवा, मृदुला, नीलम, मो¨हद्र, माया, र¨वद्र, भावना अवस्थी, शशि, कर्ण ठाकुर व अर¨वद आदि मौजूद रहे।

वहीं खलेठ में भी प्रधानाचार्य नीलम कटोच की अगुवाई में एनएसएस प्रभारी सरिता पठानिया व दिल¨वद्र जसरोटिया की देखरेख में बच्चों ने गांवों में तिरंगा यात्रा निकाली।

chat bot
आपका साथी