पठियार में खुली केसीसी बैंक की एटीएम

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : ग्राम पंचायत पठियार में केसीसी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने बैंक

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 09:11 PM (IST)
पठियार में खुली केसीसी बैंक की एटीएम

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : ग्राम पंचायत पठियार में केसीसी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने बैंक की एटीएम का शुभारंभ किया। सिपहिया ने पठियार शाखा से ही ऑनलाइन रजियाणा, रानीताल, रंगस व मानपुर में स्थापित चार एटीएम का शुभारंभ भी किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अब प्रदेश में 63 एटीएम हो गए हैं। अति दुर्गम क्षेत्र चीन बॉर्डर के समीप ताबो में भी बैंक की शाखा खोली गई है। बैंक निदेशक द्वारा प्रबंधन पर ऋण आबंटन में धांधली होने के आरोपों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में सिपहिया ने कहा कि बिना ऋण दिए बैंकों को नहीं चलाया जा सकता तथा बैंक ने ज्यादा राशि देने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। वही कमेटी तय करती है कि बैंक द्वारा बनाए गए मानकों के अनुसार ही ऋण दिया जाए। धांधली के आरोप पूर्णतया बेबुनियाद हैं। नियमों के अनुसार ही ऋण आबंटित किए गए हैं। ऊना में जिस उद्योगपति को 50 करोड़ का ऋण दिया गया है वह पूर्णतया नियमों अनुसार ही दिया गया है। उक्त उद्योगपति द्वारा ऋण की अदायगी भी समय पर की जा रही है। यदि किसी को इस बारे में किसी प्रकार की सूचना चाहिए तो वह उनसे ले सकते हैं। इस अवसर पर राखी काहलों, केशव कोरला, डॉ. रणदीप सिंह, अशोक पुरी, स्वर्ण सिंह, एमआर मंगलेश, अयोध्या कुमार, अरुण पराशर, पवन सूद, अरुण कटोच व नवनीत शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी