जनता से किए वादे पूरे करने में केंद्र सरकार नाकाम

जागरण संवाददाता, कागड़ा : ओबीसी वित्त निगम अध्यक्ष चौधरी चंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने केंद्र

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 06:52 PM (IST)
जनता से किए वादे पूरे करने में केंद्र सरकार नाकाम

जागरण संवाददाता, कागड़ा : ओबीसी वित्त निगम अध्यक्ष चौधरी चंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने केंद्र की सत्ता पर काबिज होने से पहले जो वादे किए थे वह पूरे करने में नाकाम रही है। भाजपा ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने व लोगों में बचत को बढ़ाने के लिए प्रलोभन दिए थे, लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी मोदी सरकार जनता से किए वादे पूरे नहीं कर सकी है। यूपीए के समय में शुरू की योजनाओं को मोदी सरकार विज्ञापन आदि प्रसारित कर अपने नाम से बता रही है। स्वच्छ भारत मिशन पहले से चल रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने इसे अपनी योजना बताकर करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी किए है। पूरे देश में अराजकता का माहौल है। हर वर्ग के लोग घुटन महसूस कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा को बाधित कर दिया गया है। अभिनेता अनुपम खेर खुद को कश्मीर पंडित बताते हैं, लेकिन ऐसे समय में उन्हें सद्भावना यात्रा लेकर कश्मीर जाना चाहिए। दिल्ली, मुंबई तथा शिमला में बैठकर बयान देना आसान है, लेकिन हकीकत से सामना करना मुश्किल होता है। देश की एकता व अखंडता को खतरा पैदा हो गया है।

chat bot
आपका साथी