चार मई तक बनवाएं स्वास्थ्य कार्ड

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : विकास खंड कार्यालय नगरोटा बगवां में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभ

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 11:59 PM (IST)
चार मई तक बनवाएं स्वास्थ्य कार्ड

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : विकास खंड कार्यालय नगरोटा बगवां में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों, एकल नारी परित्यक्ता, अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा, पार्ट टाइम वर्कर्स, अंशकालिक व दैनिक वेतन भोगी, आंगनबाड़ी वर्कर, सहायक मिड डे मील कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी व 70 प्रतिशत से अधिक अक्षम व्यक्तियों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। एसईवीपीओ प्रकाश चंद पठानिया ने बताया कि उक्त व्यक्तियों के बनाए जा रहे स्वास्थ्य कार्ड के तहत लाभार्थी का अस्पताल में किसी बीमारी के कारण दाखिल होने पर 30 हजार रुपये का खर्च व गंभीर बीमारी के लिए 1,95000 रुपये का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। यह कार्यक्रम चार मई तक जारी रहेगा तथा पात्र व्यक्ति उक्त तिथि तक अपने स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए विकास खंड कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उक्त कार्ड बनवाने के लिये फार्म खंड विकास कार्यालय नगरोटा बगवां से प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड व राशन कार्ड की छाया प्रति लगाकर स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते हैं। दैनिक वेतन भोगी, आंगनबाड़ी वर्कर, सहायक, मिड डे मील वर्कर व अनुबंध कर्मचारी अपने विभाग से सत्यापित कर कार्ड बनवाने के लिए चार मई से पूर्व आकर इन्हें बनाएं। इस अवसर पर कार्यालय के सुभाष कुमार, पवन कुमार, शशि बाला, मंशा राम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी