संसारपुर टैरेस की पेयजल समस्या शीघ्र निपटाएं

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : उपायुक्त रितेश चौहान ने देहरा की घाटी पंचायत के संसारपुर टैरेस में प्रशा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 11:55 PM (IST)
संसारपुर टैरेस की पेयजल समस्या शीघ्र निपटाएं

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : उपायुक्त रितेश चौहान ने देहरा की घाटी पंचायत के संसारपुर टैरेस में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया व अध्यक्षता भी की। प्रदेश कर्मचारी एवं कामगार कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। शिविर में करीब 206 लोगों ने समस्याएं बताईं। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द निपटारे के लिए निर्देश दिए। ज्यादातर समस्याएं गांवों में पेयजल की वितरण प्रणाली से संबंधित थीं। उपायुक्त ने इस संदर्भ में आइपीएच विभाग को ठोस पग उठाने और समस्या को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों ने इस इलाके में फायर ब्रिगेड की मांग की। चौहान ने जिला फायर ब्रिगेड अधिकारी को इलाके का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। लोगों ने संसारपुर टैरेस में फैक्टरियों द्वारा प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया। उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड केअधिकारियों को रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उपमंडल अधिकारी देहरा को समीक्षा के लिए देने केनिर्देश दिए। शिविर में जसवा कोटला की लगभग 25 पंचायतें जिनमें रिड़ी, घाटी, बरणाली, घमरूर, बाड़ी, रैल, जंडौर, हलेड, कस्बा कोटला, बेहड़ा, अमरोह, गुरालधार, त्यामल, स्यूल, बठरा, लग, स्वाणा, दोदरा, डाडा, चनौर, जंबल, चौली और नाहन नगरोटा के ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसडीएम देहरा मलोक सिंह, वनमंडल अधिकारी एचएस मनकोटिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग राम प्रसाद, अधिशाषी अभियंता आइपीएच सुरेश महाजन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके गौतम, तहसीलदार जसवा कोटला मनोज ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी जीत सिंह, सीडीपीओ अनिल कुमार, खंड विकास अधिकारी परागपुर कृष्णदत्त आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी