पीजीटी की बजाय लेक्चरर पदनाम किया जाए बहाल

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर उपमंडल के तहत रैहन में कामरेड राम चंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल म

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 12:39 AM (IST)
पीजीटी की बजाय लेक्चरर पदनाम किया जाए बहाल

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर उपमंडल के तहत रैहन में कामरेड राम चंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में रविवार को राजकीय अध्यापक संघ ने जिला स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया। संघ के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष सरोज मेहता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अधिवेशन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में पीजीटी पदनाम समाप्त कर लेक्चरर पदनाम बहाल करने तथा गैर राजपत्रित कर्मचारी व पेंशन संघ की तर्ज पर जेसीसी की माग को लेकर आवाज उठाई गई। अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों को 4-9-14 संशोधित ग्रेड पे व पदोन्नति पर दो वर्ष तक संशोधित ग्रेड पे न देने संबंधित मामले की जानकारी दी गई। इसके अलावा 4-9-14 एसीपीएस केसंदर्भ में सात जुलाई 2014 की अधिसूचना के कारण पदोन्नत हुए मुख्याध्यापकों के वेतन निर्धारण पश्चात वेतन में हो रही कटौती संरक्षण की माग उठाई। नियमित पद पर नियमित नियुक्तियों तथा एसएमसी नियुक्तियों के साथ-साथ हाल ही में पीजीटी के तहत नियुक्त पीजीटी के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने से रोक तथा अनुबंध अध्यापकों के नियमितीकरण संबंधी शर्त का विरोध किया गया। डीपीई के दोहरे वेतनमान को समाप्त करने टीजीटी के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन, प्रारंभिक शिक्षा प्रणाली को गंभीरता से लागू करने, प्रधानाचार्यो की नियमित नियुक्तियों, कंप्यूटर शिक्षकों की नियमितीकरण नीति बनाने तथा सीएंडवी अध्यापकों को अंतरजिला कोटा व ठहराव अवधि को 13 वर्ष से पांच साल करने की मागों पर भी चर्चा की गई। अधिवेशन में प्रदेश महासचिव संजय मोगू, अरुण, कैलाश, नागेश व कुलदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी