डिपो में 50 रुपये किलो मिलेंगी दालें : बाली

नगरोटा बगवां : परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि प्रदेश सरकार आम

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 12:38 AM (IST)
डिपो में 50 रुपये किलो 
मिलेंगी दालें : बाली

नगरोटा बगवां : परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि प्रदेश सरकार आम जनता को राहत प्रदान करने के लिए डिपो में 50 रुपये किलो के हिसाब से दालें उपलब्ध करवाएगी। खाद्य सामग्री के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। वह रविवार को नगरोटा बगवां में एक स्कूल के समारोह के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने अध्यापकों को राजनीति छोड़कर बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने की नसीहत दी। मंत्री ने कहा कि नगरोटा बगवां में विकासात्मक कार्यो से नया इतिहास लिखा गया है। इस दौरान उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को इनाम बांटे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर खूब समां बांधा। जीएस बाली ने ऐच्छिक निधि से बच्चों के लिए पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी