सामाजिक बुराइयों पर लघु नाटक किए प्रस्तुत

जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुक्रवार को समाप

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 09:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 09:18 PM (IST)
सामाजिक बुराइयों पर लघु नाटक किए प्रस्तुत

जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूरम सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इनका स्कूल पि्रंसिपल सुरेश शर्मा, एनएसएस प्रभारी नरेंद्र धीमान, रजीत धीमान ने स्वागत किया। समारोह में स्वयंसेवियों ने रगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने सामाजिक बुराइयों पर लघु नाटक पुस्तुत किए। प्रभारी नरेद्र धीमान व रजीत धीमान ने बताया कि कैंप में 50 स्वयंसेवियों ने भाग लेकर गोद लिए गए गाव चबुंआ में रास्ते व गलियों का निर्माण, बस स्टैंड सहित स्कूल परिसर की सफाई की। पूजा देवी व बलविंद्र को ग्रुप लीडर, रितिका राणा परेड लीडर, किरण कुमारी व मोनिका देवी को बेस्ट मेस वालंटियर्स चुना गया।

सिद्धपुरघाड़ में एनएसएस शिविर का समापन

जवाली : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुरघाड़ में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सबका मन मोह लिया। एनएसएस प्रभारी रघुवीर सिंह ने अपने मोहल्ले व आसपास को साफ रखने का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के एनएसएस सह प्रभारी वीरता शर्मा, संजीव कुमार, सु¨रद्र कुमार, सुरेश कुमार, केडी चौधरी, पवना शर्मा, दर्शना पठानिया, अजय कुमारी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी