बेहतर कार्य के लिए 41 एजेंट सम्मानित

संवाद सहयोगी, पालमपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी व सीनियर बिजनेस एसो

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 02:09 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 02:09 AM (IST)
बेहतर कार्य के लिए 41 एजेंट  सम्मानित

संवाद सहयोगी, पालमपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी व सीनियर बिजनेस एसोसिएट मनोज कंवर की अभिकर्ता टीम का वार्षिक अधिवेशन स्थानीय रोटरी भवन में संपन्न हुआ। एलआइसी शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक गुरमेल ¨सह परमार ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह में एलआइसी के मैनेजर सेल्स अलोक सैणी, पालमपुर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सतीश कुमार सूद, सहायक शाखा प्रबंधक हरदयाल ¨सह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक ने अपने संबोधन में विकास अधिकारी मनोज कंवर एवं उनकी समस्त टीम को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर गुरमेल ¨सह परमार ने टीम के विशेष बुलेटिन इंसपिरेशन का भी विमोचन किया। अधिवेशन को एलआइसी के मैनेजर सेल्स अलोक सैणी, पालमपुर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक सतीश कुमार सूद, सहायक प्रबंधक हरदयाल ¨सह, विकास अधिकारी मनोज कंवर ने भी संबोधित किया।

ये हुए सम्मानित

विकास अधिकारी मनोज कंवर की टीम के 41 अभिकर्ताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। सम्मानित होने वालों में सीमा चौधरी, सुनीता देवी, शोभना सूद, सुरेंद्र कुमार सोनी, सुरजीत परमार, अश्वनी राणा, सरिता सूद, पृथी चंद राणा, सुभाष चौहान, राजकुमार, कल्याण चंद, अजित ¨सह, संतोष कटोच, ईश्वर दास, सविता डोगरा, सरिता देवी, संजीब कटोच, ललिता देवी, निर्मला देवी, सुरेश चंदेल, कुलदीप कटोच, दीपिका महाजन, चंद्रशेखर, अनूप, वनिता कौशल, अनुराधा, नीना, मंजूला ठाकुर, सुनील नागपाल, पंकज सूद, चंचल देवी, आरसी सोंधी, श्वेता भारती, प्रतिभा पटियाल, रश्मा कुमारी, सुरेष्ठा देवी, अभय वशिष्ठ, जनम ¨सह चंदेल, रक्षा राणा, रीटा देवी व सरताज ¨सह शामिल है।

chat bot
आपका साथी