राजपूत सभा के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : राजपूत कल्याण सभा के चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया रविवार

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 05:39 PM (IST)
राजपूत सभा के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : राजपूत कल्याण सभा के चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। रविवार को इन चुनावों को लेकर एक बैठक भी महाराणा प्रताप भवन कांगड़ा में आयोजित हुई। इस चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनाव अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। राजपूत कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप ¨सह व मुख्य सलाहकार सेवानिवृत्त कर्नल एससी परमार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया

है। राजपूत कल्याण सभा के चुनाव 9 अगस्त को महाराणा प्रताप भवन कांगड़ा में सुबह दस से एक बजे तक आयोजित होंगे। इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी रविवार से शुरू हुई। इसमें राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष पद के लिए कैप्टन एमएस गुलेरिया, निवासी दरकाटा व टेक चंद राणा निवासी बडोल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र मनकोटिया निवासी ढलियारा व महासचिव पद के लिए सीडी राणा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

chat bot
आपका साथी