जयसिंहपुर में हर जगह होगा विकास : गोमा

जागरण टीम, पंचरुखी/जय¨सहपुर : हक की आवाज विधायक के साथ कार्यक्रम के तहत विधायक यादविंदर गोमा ने पंच

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jul 2015 12:38 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2015 12:38 AM (IST)
जयसिंहपुर में हर जगह होगा विकास : गोमा

जागरण टीम, पंचरुखी/जय¨सहपुर : हक की आवाज विधायक के साथ कार्यक्रम के तहत विधायक यादविंदर गोमा ने पंचरुखी में शिकायतें सुनी। खुले दरबार में आए 67 मामलों में से 50 का मौके पर ही निपटारा कर दिया जबकि अन्य मामले संबंधित विभागों को भेज दिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कई सालों से विकास में पिछड़े जय¨सहपुर हलके को विकास की पटड़ी पर लाया जा रहा है। कहा कि जयसिंहपुर में हर जगह विकास को तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने बाड़ू नडली सड़क को जल्द पक्की करने की बात कही जबकि अगोजर में चलुही पुल को भी जल्द तैयार करने के आदेश अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में उन्होंने मेला कमेटी द्रमण को 36 हजार, जालग शहीद प्रतियोगिता के लिए 20 हजार व कन्यादान के तहत दो लोगों को 51-51 सौ के चेक भी बांटे। शनिवार को ही विधायक गोमा ने रोपड़ी में वेटरनरी अस्पताल का शुभारंभ व आशापुरी में बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सुशील शर्मा, आशापुरी की पंचायत प्रधान विमला, अप्पर ठेहडू से राजकुमारी, विनोद कुमार व देवेंद्र राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी