कोठार रानीताल के मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार रानीताल का जमा दो का परीक्षा परिणाम 84 प

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 12:15 AM (IST)
कोठार रानीताल के मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत

संवाद सहयोगी, कांगड़ा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार रानीताल का जमा दो का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा, दसवीं का परिणाम 77 फीसद रहा है। सकूल के प्रधानाचार्य मदन लाल चौधरी ने बताया कि इस वर्ष दसवीं का परिणाम 12 प्रतिशत अधिक है। दसवीं के 22 विद्यार्थियों प्रथम डिवीजन में परीक्षा पास की। इसके अतिरिक्त अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में जोनल स्तर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर रही। स्कूल की छात्रा प्रियंका व शिल्पा का चयन जिलास्तर पर हुआ है। प्रधानाचार्य ने शुक्रवार को शिक्षा व खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, मनोज धीमान, जोगेंद्र पाल, अशोक यशपाल, राजेश शर्मा व सुधा शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

----------------

आदर्श स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत रहा

संवाद सूत्र, परागपुर : आदर्श स्कूल परागपुर का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य गगन सूद ने बताया कि स्कूल के ऋषभ पटियाल, अर्पित शर्मा एवं आशीष कुमार ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। अर्पित शर्मा ने कुल 700 अंक में से 638 अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा मोनिका ने 619 व रिया ने 615 अंक प्राप्त कर स्कूल में क्रमश दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया है। सूद ने कहा कि स्कूल के कुल 39 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने में सफलता प्राप्त की है।

chat bot
आपका साथी