चौधरी हरि राम को किया याद

कांगड़ा : पूर्व मंत्री चौधरी हरि राम की जयंती रविवार को मटौर में उनकी याद में बनाए गए पार्क में धूमधा

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 12:38 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 03:46 AM (IST)
चौधरी हरि राम को किया याद

कांगड़ा : पूर्व मंत्री चौधरी हरि राम की जयंती रविवार को मटौर में उनकी याद में बनाए गए पार्क में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर क्षत्रिय घृत वाहती चांहग महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होशियार ¨सह पराशर ने कहा कि चौधरी हरि राम के प्रयत्नों से वर्ष 1953 में घृत, गद्दी, गोरखा आदि जातियों को पिछड़ी जातियों की श्रेणी में घोषित किया गया। उन्होंने खेतीहर सभा को संगठित किया और समय प्रचलित बंटाई प्रथा के विरूद्ध अपनी आवाज उठाई। वहीं, लोगों को एक मंच भी प्रदान किया, ताकि वह एकजुट होकर अपनी आवाज को उठा सकें। वह राजनैतिक नेता के साथ-साथ एक समाज सुधारक और दीन बंधु भी थे, तो वहीं समाज के सभी वर्गों की मदद के लिए सदा तत्पर रहते थे। इस अवसर पर सभा के सदस्य हरभजन ¨सह, प्रदेश अध्यक्ष राम लाल चौधरी, विजय बाहड़ी, मोहन ¨सह, दौलत चौधरी, किशोरी लाल, म¨हद्र ¨सह, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, ओंकार चौधरी, अजय कुमार, मनजीत ¨सह, सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी