कुण चारे बकरूआं से बांधा समां

संवाद सहयोगी, योल : हिमाचल के गद्दी नृत्य कुण चारे बकरूआं, ते कुण मारे सींडा की प्रस्तुती ने टंग-नरव

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 11:53 PM (IST)
कुण चारे बकरूआं से बांधा समां

संवाद सहयोगी, योल : हिमाचल के गद्दी नृत्य कुण चारे बकरूआं, ते कुण मारे सींडा की प्रस्तुती ने टंग-नरवाना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में खूब समा बांधा। शनिवार को स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में ब्लाक कांग्रेस धर्मशाला अध्यक्ष राकेश धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भविष्य हैं। यदि इनकी नींव पक्की हो, तो राष्ट्र भी समृद्ध होगा। स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के अलावा स्कूल प्रधानाचार्य पंकज गौतम ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। समारोह के समापन के दौरान मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी छात्रों के समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें हिमाचल में मेरिट पर स्थान बनाने वाली शालिनी और अनिज्य को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस मौके पर ओएसडी बीडी अवस्थी, पंचायत प्रधान नीलम कुमारी, पूर्व प्रधान चरण दास, वार्ड पंच राजकुमार, एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र कुमार, विनीत धीमान, अनूप सिंह सहित छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी