काठगढ़ के समीप खैर के 30 मोछे बरामद

संवाद सहयोगी, नूरपुर : वन मंडल नूरपुर के तहत कंडवाल के ढलियाणा जंगल में बुधवार रात हुए अवैध कटान के

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 09:25 PM (IST)
काठगढ़ के समीप खैर के 30 मोछे बरामद

संवाद सहयोगी, नूरपुर : वन मंडल नूरपुर के तहत कंडवाल के ढलियाणा जंगल में बुधवार रात हुए अवैध कटान के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों सुभाष सिंह निवासी राजाखासा, ज्ञान चंद व रिंकू शर्मा निवासी इंदपुर को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से तीनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

डीएसपी मनोज जोशी ने बताया कि ढलियाणा के जंगल में अवैध कटान के मामले में पुलिस ने वीरवार को टाटा सूमो को कब्जे में लिया था व चालक अंकुश निवासी मलोट को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया था। उससे सख्ती से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के नाम उगलवाए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच का जिम्मा कंडवाल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआइ अजीत कुमार को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर काठगढ़ मंदिर के समीप 30 मोछे खैर के कब्जे में लिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ आरंभ कर दी है तथा यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनका अवैध कटान के किसी अन्य मामलों में हाथ तो नहीं है।

chat bot
आपका साथी