बाली ने सम्मानित किए मेधावी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक)नगरोटा बगवां का वार्षिक पारितोष

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 10:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 10:04 PM (IST)
बाली ने सम्मानित किए मेधावी

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक)नगरोटा बगवां का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह वीरवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

स्कूल की प्रिंसिपल मीना शर्मा व वरिष्ठ प्रवक्ता सरोज मेहता ने बाली को सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान बाली ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नैतिक शिक्षा को भी जीवन में तरजीह देकर समाज के कमजोर व अक्षम लोगों का सम्मान करें। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि स्कूल में समय-समय पर बच्चों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करें। विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर उपस्थित लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। बाली ने विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को नगरोटा वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से 25 हजार रुपये के गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 10 हजार रुपये तथा स्कूल के पुराने भवन की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अजय, कीमत लाल नागपाल व अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में बाली ने कहा कि युवाओं के लिए प्रदेशभर में नौकरियों के रास्ते खोले जा रहे हैं मगर उसका भाजपा द्वारा विरोध करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

chat bot
आपका साथी