कार्ड बदल एटीएम से निकाले 4500 रुपये

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : कार्ड बदलकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह का शिकार ज्वालामुखी का युवक

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 08:52 PM (IST)
कार्ड बदल एटीएम से निकाले 4500 रुपये

संवाद सहयोगी, ज्वालामुखी : कार्ड बदलकर एटीएम से रुपये निकालने वाले गिरोह का शिकार ज्वालामुखी का युवक भी हुआ है। पीड़ित युवक ने इस बाबत ज्वालामुखी थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।

थाना प्रभारी ज्वालामुखी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुनील कुमार निवासी टौरू ने पुलिस थाना ज्वालामुखी में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह ज्वालामुखी में एक बैंक की एटीएम से 14 दिसंबर को रुपये निकालने गया। बार-बार कार्ड डालने पर भी एटीएम से रुपये नहीं निकले। इस दौरान एटीएम के अंदर ही खड़े दो लोगों ने कार्ड को बदलकर डालने के लिए कहा पर रुपये नहीं निकले। इस बीच आरोपियों ने सुनील कुमार से कार्ड लेकर पेंट पर जोर-जोर से घिसा और उसे मशीन में डालने को कहा। इसके बाद भी रुपये नहीं निकले तो उन्होंने कहा कि कार्ड में कोई खराबी आ गई है। इस बीच आरोपियों ने उसका एटीएम कार्ड ही बदल लिया। इसके बाद 15 दिसंबर को सुनील नादौन स्थित एक बैंक में गया और वहां पर उसने एटीएम कार्ड खराब होने की बात की तो बैंक अधिकारियों ने कहा कि उसके दिए गए अकाउंट नंबर के हिसाब से यह उसका कार्ड ही नहीं है। सुनील कुमार को समझते देर नहीं लगी कि वह ठगा गया है। जब उसने अकाउंट की डिटेल हासिल की तो उसे पता चला कि 14 दिसंबर को ही उसके खाते से 4500 रुपयेनिकाले गए हैं। इस बीच उसे पता चला कि नादौन पुलिस ने इस गिरोह के कुछ सदस्य पकड़े हैं। जब वह नादौन थाना गया तो ये आरोपी वही थे, जिन्होंने उसका कार्ड बदला था। डीएसपी रेणू शर्मा ने इस बाबत पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लोग अपने एटीएम कार्ड को किसी भी व्यक्ति के पास न दें।

chat bot
आपका साथी