बीमारी से तंग आकर व्यापारी ने लगाया फंदा

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : कांगड़ा में बुधवार रात चंडीगढ़ के व्यापारी ने बीमारी से तंग आकर एक निजी सरा

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:12 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:12 AM (IST)
बीमारी से तंग आकर व्यापारी ने लगाया फंदा

जागरण संवाददाता, कांगड़ा : कांगड़ा में बुधवार रात चंडीगढ़ के व्यापारी ने बीमारी से तंग आकर एक निजी सराए में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृत व्यक्तिकी पहचान भवन सिंह (52) निवासी हाउस नंबर 165/1 सेक्टर-45 चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

भवन सिंह हार्डवेयर का डीलर था और कांगड़ा में ग्राहकी के लिए आया था। बुधवार रात करीब आठ वह चालक के साथ सराए में आया और चालक व खुद के लिए अलग-अलग कमरे लिए। वीरवार सुबह जब चालक परमजीत ने मालिक को मोबाइल फोन किया तो भवन सिंह ने इसे नहीं उठाया। बाद में चालक ने भवन सिंह के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो भी कोई जवाब नहीं मिला। इस बाबत चालक ने सराए के प्रबंधकों को सूचित किया। सराए प्रबंधक व चालक फिर कमरे के बाहर आए और दरवाजा खटखटाया तो फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच उन्होंने दूसरे कमरे के दरवाजे के अंदर झांककर देखा तो भवन सिंह पंखे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी कांगड़ा अशोक वर्मा व पुलिस थाना प्रभारी म¨हद्र सिंह मन्हास मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाया व शव को पंखे से उतारा। पुलिस को व्यापारी के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला और इसमें भवन सिंह ने बीमारी का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि व्यापारी पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में था और रात को नींद भी नहीं आती है। व्यापारी ने जिक्र किया है कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहता है और इस कारण ही आत्महत्या की है। पुलिस को कमरे में 80 हजार रुपये भी मिले हैं। पुलिस थाना प्रभारी कांगड़ा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और इस संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी