अमेरिका में भी शुरू होगा आयुर्वेद विषय

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : आयुष ग्रुप के एमडी जितेंद्र सोढी ने कहा कि ग्रुप के प्रयासों का ही न

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 01:03 AM (IST)
अमेरिका में भी शुरू होगा आयुर्वेद विषय

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : आयुष ग्रुप के एमडी जितेंद्र सोढी ने कहा कि ग्रुप के प्रयासों का ही नतीजा है, जो अमेरिका के विद्यार्थी भारत में आयुर्वेदिक पद्धति सीखने आ रहे हैं। आयुष गु्रप अमेरिका एवं इंडिया के संयुक्त प्रयासों से अमेरिका विश्वविद्यालय जोन वेस्टीयर के वाइस प्रेजिडेंट डॉ. टीमोथी यहां पहुंचे हैं। डॉ. टीमोथी ने कहा कि भारत में आयुर्वेद पद्धति से बीमारियों का इलाज करने तथा इसके सकारात्मक परिणामों को देखते हुए अमेरिका के चिकित्सकों की रुचि आयुर्वेदिक पद्धति की ओर बढ़ी है। शीघ्र ही अमेरिका स्थित विश्वविद्यालय में आयुर्वेद पद्धति की पढ़ाई शुरू की जाएगी। प्रथम चरण में अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का एक दल 15 दिन के लिए भारत आएगा। इसके बाद हर वर्ष दो महीने के लिए यहां विशेष तौर पर शिविर आयोजित किया जाएगा। आयुष गु्रप की ओर से डॉ. शैलेंद्र सोढी तथा डॉ. विरेंद्र सोढी 1990 से अमेरिका में आयुर्वेद की पद्धति का विस्तार करने में जुटे हैं। इस मौके पर डॉ. अजय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी