वालीबॉल में सुखार स्कूल ने दिखाया दम

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 09:05 PM (IST)
वालीबॉल में सुखार स्कूल ने दिखाया दम

संवाद सूत्र, जसूर : राजकीय माध्यमिक पाठशाला कमनाला में भी खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रधान रजनी महाजन ने की व नूरपुर के एसडीएम अश्वनी सूद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

कमनाला स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह चिब ने बताया कि वालीबाल स्पर्धा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुखार की छात्राएं विजेता तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला कमनाला उपविजेता, खो-खो में राजकीय माध्यमिक पाठशाला अटाहड़ा की छात्राएं विजेता तथा हाई स्कूल दीणी लारथ की छात्राएं उपविजेता रही। बैडमिंटन में सुखार की छात्राएं विजेता तथा राजा का तालाब स्कूल की छात्राएं उपविजेता रहीं। छात्रों की खेल प्रतिस्पर्धा में वालीबाल में सीनियर सेकेंडरी स्कूल घेटा के व सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब उपविजेता रहा। कबड्डी में मिडल स्कूल खडा सन्याल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर उपविजेता रहा। छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलवां के व हाई स्कूल दीणी लारथ उपविजेता रहा। बैडमिंटन में मिडल स्कूल दीणी लारथ व राजा का तालाब उपविजेता रहा। इस मौके पर पंचायत प्रधान रजनी महाजन, प्रधानाचार्य सुदर्शन सिंह, राजेंद्र महाजन, संदेश डढ़वाल, संजय डढ़वाल, सूरम सिंह, जरम सिंह, लेखराज व अन्य ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

chat bot
आपका साथी