घूस लेता पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 04:24 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:00 AM (IST)
घूस लेता पुलिस चौकी प्रभारी गिरफ्तार

जागरण टीम, नूरपुर/इंदौरा : उपमंडल नूरपुर के तहत डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआइ प्रभात चंद को वीरवार को सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी विमल गुप्ता ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस के अनुसार पंकज कुमार उर्फ पंकू निवासी बेली छांगा के खिलाफ इंदौरा थाने में 22 नवंबर, 2013 को भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 436, 342, 147 व पीडीपीपी की धारा तीन के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की छानबीन का जिम्मा डमटाल पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआइ प्रभात चंद को सौंपा गया था। प्रभात चंद इस मामले में आरोपी पंकज कुमार का नाम आरोपियों की सूची से बाहर करने की एवज में उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पंकज कुमार ने इस संदर्भ में सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को सूचित किया। वीरवार को सोची समझी रणनीति के तहत एएसआइ को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया। एसपी विमल गुप्ता के अनुसार आरोपी को शुक्रवार को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्षेत्र में यह पहला ऐसा मामला है जब कोई पुलिस अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है।

chat bot
आपका साथी