बाल मेले में जसवीर जस्सी मचाएंगे धमाल

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 04:13 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 09:32 PM (IST)
बाल मेले में जसवीर जस्सी मचाएंगे धमाल

जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : बाल मेले के दौरान 27 जुलाई को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंजाबी गायक जसवीर जस्सी धमाल मचाएंगे। बाल मेला उत्सव कमेटी के प्रधान मान सिंह चौधरी ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जसवीर जस्सी के साथ मुंबई से भी कई प्लेबैक सिंगर प्रस्तुति देने आएंगे।

उन्होंने बताया कि जसवीर जस्सी अपने प्रसिद्ध गीत दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी के साथ-साथ अन्य गानों पर सबको झूमने पर मजबूर कर देंगे। इस बार मिस एवं मिस्टर वाइवरेंट प्रतियोगिता का दायरा बढ़ाया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कांगड़ा के साथ-साथ प्रदेश के अन्य शहरों से भी प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। मिस एवं मिस्टर खिताब के साथ-साथ अन्य ईनाम भी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला एवं दूसरा चरण 26 जुलाई को जबकि फाइनल राउंड 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। मनोज मैहता एवं राकेश नागपाल ने बताया कि बाल मेले के दौरान पहली बार जीएस बाली युवा वर्ग के साथ सीधा संवाद करेंगे। रैन बसेरा में होने वाले मिनिस्टर इंटरेक्शन विद यूथ कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के युवा हिस्सा लेंगे। 26 व 27 जुलाई को होने वाले मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर में एम्स के डॉ. एसके आचार्य लोगों को लीवर एवं पेट की बीमारियों, डॉ. विनोद पाल बच्चों की बीमारियों एवं डॉ. निखिल टंडन शुगर के संबंध में लोगों को जागरूक करेंगे। चिकित्सा कैंप में पीजीआइ से डॉ. सुनील तनेजा व डॉ. अंकुर के अलावा विभिन्न उच्च कोटि के चिकित्सा संस्थानों से विषय विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे।

chat bot
आपका साथी