संवर गई सोभा सिंह आर्ट गैलरी

By Edited By: Publish:Sat, 12 Apr 2014 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 12 Apr 2014 01:30 AM (IST)
संवर गई सोभा सिंह आर्ट गैलरी

जागरण संवाददाता, पालमपुर : सोभा सिंह कलादीर्घा अंद्रेटा में इंग्लैंड के प्रसिद्ध संग्रहालय में कार्यरत दो अंतरराष्ट्रीय कलाविद् व क्षतिग्रस्त कला सामग्री को पुनर्जीवित करने वाले विशेषज्ञों ईयान बरान्ड और भजन हुंजन ने दो सप्ताह की मेहनत के बाद कला दीर्घा की क्षतिग्रस्त तस्वीरों को ठीक कर दिया है। लंदन स्थित सोभा सिंह कला दीर्घा में कलाकार सोभा सिंह के प्रशंसकों ने दोनों विशेषज्ञों की यात्रा को प्रायोजित किया था। विशेषज्ञों का मानकों के अनुसार पेटिंग को दुरुस्त करने का यह दूसरा दौरा था। दो वर्ष पहले भी संग्रहालय में प्रदर्शित पेटिंग में आई दरारों, धब्बों व अन्य क्षति को ठीक करने के लिए दोनों विशेषज्ञों ने कार्य किया था। उन्होंने संग्रहालय में प्रदर्शित कलाकृतियों को बचाने के लिए परिसर में वास्तुकला संबंधी कुछ परिवर्तन भी सुझाए थे। ईयान बरान्ड ने आर्ट गैलरी तथा म्यूजियम में नमी व अत्याधिक आ‌र्द्रता को नियंत्रित करने के लिए कुछ यंत्र स्थापित करने के सुझाव दिए। वहीं, भजन हुंजन ने सरदार सोभा सिंह की धार्मिक कलाकृतियों को आने वाली पीढि़यों के लिए बहुमूल्य संपदा बताया। सोभा सिंह ममेोरियल आर्ट सोसायटी ने विशेषज्ञों के सम्मान में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। सोसायटी के अध्यक्ष केजी बुटेल ने विशेषज्ञों को हिमाचली टोपी व शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सोसायटी यहां लगी पेटिंग को नमी से बचाने व संरक्षित करने के लिए जरूरी उपकरण स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग देगी। सोभा सिंह मेमोरियल कला सोसायटी के महासचिव डॉ. हृदय पाल सिंह ने बताया कि भविष्य में यहां पूरे परिसर को ही सोभा सिंह स्मारक में तब्दील करने की योजना बनाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी