क्षतिपूर्ति राशि दस लाख रुपये करने की मांग

संवाद सूत्र मारंडा दुर्घटना में सरकारी कर्मियों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि को दो से बढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:10 PM (IST)
क्षतिपूर्ति राशि दस लाख रुपये करने की मांग
क्षतिपूर्ति राशि दस लाख रुपये करने की मांग

संवाद सूत्र, मारंडा : दुर्घटना में सरकारी कर्मियों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि को दो से बढ़ाकर दस लाख रुपये करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का कहना है कि ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम जो कर्मचारियों के स्वजनों के लिए उस समय सहायता करती है, जब किसी हादसे में कर्मचारी की मौत हो जाती है या फिर दुर्घटना के कारण कर्मचारी अपंग हो जाता है। उस हालत में क्षतिपूर्ति के रूप में कर्मचारी के परिवार को दो लाख की सहायता मिलती है,उसे बढ़ा कर दस लाख रुपये किया जाए। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हर साल कर्मचारी इस बीमा योजना के तहत अपने पैसे भी कटवाते हैं, ताकि कर्मचारी की सेवाकाल के दौरान दुर्घटना में क्षति होने पर पीछे छूट गए परिवार को सहायत राशि मिल सके, लेकिन महंगाई के इस दौर में दो लाख की राशि उसके परिवार के लिए नाकाफी है।

chat bot
आपका साथी