दियालड़ी में गहराया पेयजल संकट

पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान के गृह कस्बे दियालडी के ग्रामीण पिछले पांच छह महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन विभाग ग्रामीणों की समस्या हल करने के बजाय यह कहता सुनाई दे रहा है कि अब भोरंज क्षेत्र में पानी की सप्लाई सबको तीसरे चौथे दिन ही की जा रही है। अब ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST)
दियालड़ी में गहराया पेयजल संकट
दियालड़ी में गहराया पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, भोरंज : पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान के गृह कस्बे दियालड़ी के ग्रामीण करीब छह महीने से पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। भोरंज में पानी की सप्लाई तीसरे व चौथे दिन हो रही है। अब ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि अगर तीसरे चौथे दिन कस्बों में पानी की सप्लाई दी जा रही है तो ऐसा क्यों और फिर अरबों रुपये की लागत से बनी बमसन लगवालती पेयजल योजना का पानी कहां जा रहा है और क्यों पेयजल आपूर्ति प्रतिदिन सुचारू नहीं हो पा रही है। सप्लाई सुचारू करना किसका काम है।  

बबली कुमार धीमान, विपिन कुमार, राजेश कुमार, शक्ति चंद, चुनी लाल, हितेंद्र कुमार, हंसराज, उर्मिल देवी, रजनी बाला, अंजू धीमान, नरेश धीमान ने बताया कि कस्बे में करीब 45 घर हैं, पानी की समस्या बारे ग्रामीण विभागीय आईपीएच, एसडीओ कार्यालय बस्सी भोरंज में भी गए वहां ग्रामीणों ने पानी की समस्या बारे अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।  ग्रामीणों ने बताया कि तीसरे चौथे दिन विभाग पानी देता है लेकिन उस पानी से घरों का गुजारा नहीं  हो पा रहा है। इतना ही नहीं कस्बे के कुछ एक ग्रामीणों ने मवेसी भी पाल रखे हैं  जिन्हें तो और भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आइपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मांग की है कि समस्या जल्द हल की जाए तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की एाज।

उधर, एसडीओ अजय वर्मा से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल फोन बंद था। वहीं जेई मनोहर लाल का कहना था कि इस बारे कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्हें कोई शिकायत मिली है, बरहाल उपमंडल के विभिन कस्बों में तीसरे चौथे दिन ही पानी विभाग दे रहा है, अगर दियालड़ी कस्बे में पानी की समस्या चल  रही है तो शीघ्र समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी