हमीरपुर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 9वें इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का शुभारंभ किया

उपराष्ट्रपति एनआइटी सभागार में शनिवार को 11 बजे नौवीं इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का आगाज करेंगे।

By BabitaEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 10:40 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 03:12 PM (IST)
हमीरपुर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 9वें इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का शुभारंभ किया
हमीरपुर में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 9वें इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का शुभारंभ किया

हमीरपुर, जेएनएन। उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू ने हमीरपुर के एनआईटी सभागार में कैरियर पॉइंट विश्वविद्यालय की 9वें इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस का शुभारंभ किया। उपराष्ट्रपति नायडू ने जीवन शैली को चुस्त रखने का सन्देश दिया और कहा कि मां और मातृभाषा को कभी नही भुलाना चाहिए।

सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ-साथ पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, सांसद अनुराग ठाकुर भी यहां मौजूद हैं। गौर रहे कि आज 9वें इंडियन यूथ साइंस कांग्रेस की शुरूआत होगी, जिसका उपराष्ट्रपति शुभारंभ किया। करीब डेढ़ घंटे तक एम वैंकैया नायडू एनआईटी में ही रूकेंगे। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा।

एनआईटी सभागार में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ मंच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , राज्यपाल आचार्य देवव्रत , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा , पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल,  शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज तथा हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर उपस्थित हैं

 

गौरतलब है कि कार्यक्रम में भारतीय हरित क्रांति के जन्मदाता प्रो. एमएस स्वामीनाथन, प्रो. आशुतोष शर्मा सचिव डीएसटी भारत सरकार, प्रो. के विजय राघवन सचिव डीबीटी भारत सरकार, डॉ. सौम्य स्वामिनाथन डीडीजी डब्ल्यूएचओ, डॉ. टी मोहापात्रा महानिदेशक आइसीएआर, प्रो.पीएल गौतम कुलपति करियर प्वाइंट विवि हमीरपुर, डॉ. एम राजीवन सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, डॉ. बी मीना कुमारी अध्यक्ष एनबीए, प्रो. रमेश चंद सदस्य नीति आयोग, अजय नारायण आइएएस सचिव पर्यावरण मंत्रालय वन एवं जलवायु मंत्रालय, प्रो. मदन मोहन गोयल निदेशक आरजीएनआइवाइडी, प्रो. पी सत्यानारायण अध्यक्ष आइएवाइएससी हिस्सा लेंगे। इसमें देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम राज्यों से प्रख्यात वैज्ञानिक व विशेषज्ञ शोधकर्ता व विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

उपराष्ट्रपति के प्रवास से पहले मौसम हुआ सुहावना 

शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकेया नायडू के दौरे से पहले शुक्रवार शाम जमकर बारिश हुई। बारिश से जहां से मौसम और सुहावना हो गया है वहीं गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।

chat bot
आपका साथी