45 कृषकों को दिया मुर्गीपालन का प्रशिक्षण

पशु पालन विभाग हमीरपुर द्वारा जिला के कृषकों को मुर्गी पालन से अपनी आर्थिक दशा सुधारने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से पूरी उन्हें पूरी जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 09:35 PM (IST)
45 कृषकों को दिया मुर्गीपालन का प्रशिक्षण
45 कृषकों को दिया मुर्गीपालन का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : पशुपालन विभाग हमीरपुर ने कृषकों को मुर्गी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इसके समापन समारोह में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक सुशील शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रशिक्षण शिविर में कृषकों को मुर्गी फार्म में मुर्गी के बच्चों को तैयार करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 45 किसानों ने भाग लिया। इनको समापन समारोह पर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। किसानों को जिला में मुर्गी फार्म हाउस का भ्रमण भी करवाया। ट्रे¨नग के दौरान डॉ. विपिन चौधरी, डॉ. राकेश बंगालिया तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. विनीत दीवान तथा डॉ. नीरज कटोच ने जिला भर से इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने वाले कृषकों को विस्तार से जानकारी दी। इसमें किसान सुनीता देवी, सीमा देवी, सलोचना देवी, मीना कुमार, जो¨गद्र कुमार, कुशला देवी, दीपू कुमार, रमेश चंद, विक्रम ¨सह, शेर ¨सह, शेर ¨सह मो¨हद्र ¨सह आदि मौजूद थे। उधर पशु पालन विभाग के उप निदेशक डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि कृषकों की आर्थिक दशा सुधारने को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर लाभकारी सिद्व होगा।

chat bot
आपका साथी