खो-खो में समीरपुर बना विजेता

भोरंज उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में चल रही हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबले दूसरे दिन काफी रोमांचक रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:05 PM (IST)
खो-खो में समीरपुर बना विजेता
खो-खो में समीरपुर बना विजेता

संवाद सहयोगी, जाहू : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में आयोजित हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबले दूसरे दिन काफी रोमांचक रहे। हाई स्कूलों के वालीबॉल खेल के फाइनल मैच में बडैहर स्कूल ने धनेड़ को हराया। खो-खो के फाइनल मैच में समीरपुर ने सासन को हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के अंडर-19 वर्ग की लड़कियों के मुकाबले में कबड्डी में हमीरपुर ब्लॉक ने बिझड़ ब्लॉक को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच नादौन व सुजानपुर ब्लॉक में खेला जाएगा। बास्केटबॉल का फाइनल मैच साई विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी और न्यू ईरा पब्लिक स्कूल डेरा परोल में हुआ। खो-खो का फाइनल मुकाबला रैली जजरी और कुठेड़ा में होगा। प्रतियोगिता में छह ब्लॉकों के 535 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य राज ¨सह, झरलोग पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर, सुभाष सोनी, चमनलाल सोनी, डीईपी अशोक कुमार, चमनलाल, प्रवीण कुमार, अजीत ¨सह उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य नंदलाल शर्मा ने बताया कि जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विधायक कमलेश कुमारी 11 बजे करेंगी।

chat bot
आपका साथी