निरंजन महाराज ने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया

ग्राम पंचायत टपरे के गांव टपरे में ध्यान चंद और माया देवी के आवास पर श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कथा का समापन 19 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ किया जाएगा। कथा में कथावाचक निरंजन महाराज अपने मुखार¨वद से भागवत कथा में आए हुए श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनाकर निहाल कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:07 PM (IST)
निरंजन महाराज ने प्रवचनों 
से लोगों को निहाल किया
निरंजन महाराज ने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया

संवाद सहयोगी, टौणी देवी : टपरे गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को कथावाचक निरंजन महाराज ने प्रवचनों से लोगों को निहाल किया। उन्होंने भगवान शिव, पार्वती व श्री गणेश व कार्तिक के प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि श्रीमदभागवत कथा आयोजन का अपना एक अलग महत्व होता है। आयोजन करवाने वाले एवं सप्ताह में कथा का श्रवण करने वाले सभी भक्तजनों को श्रीमदभागवत कथा का पुण्य प्राप्त होता है। इस अवसर पर रितेश चौहान, विनीत चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी