15 तक करवाएं धान व मक्की की फसल का बीमा

जागरण संवाददाता हमीरपुर बाढ़ सूखा जलभराव या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 05:08 PM (IST)
15 तक करवाएं धान व मक्की की फसल का बीमा
15 तक करवाएं धान व मक्की की फसल का बीमा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बाढ़, सूखा, जलभराव या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हमीरपुर जिले में भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। जिले के किसान इस खरीफ सीजन 2020-21 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत धान और मक्की की फसलों का बीमा करवा सकते हैं। बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 निर्धारित की गई है। कृषि विभाग के उपनिदेशक जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले की सभी तहसीलों के किसान मक्की का बीमा करवा सकते हैं, जबकि धान के बीमा के लिए जिले की तीन तहसीलें हमीरपुर, नादौन और भोरंज ही अधिसूचित की गई हैं। जिले में फसलों के बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया अधिसूचित की गई है। दोनों फसलों के लिए 600 रुपये प्रति हेक्टेयर यानि 24 रुपये प्रति कनाल प्रीमियम निर्धारित किया गया है। इसकी बीमित राशि तीस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर होगी। कृषि उपनिदेशक ने जिला के किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी