अवैध खनन पर 25 दिन में वसूला 65 हजार जुर्माना

- पिछले 25 दिनों में वसूला 65000 रुपये जुर्माना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:19 AM (IST)
अवैध खनन पर 25 दिन में वसूला 65 हजार जुर्माना
अवैध खनन पर 25 दिन में वसूला 65 हजार जुर्माना

संवाद सहयोगी, बड़सर : उपमंडल बड़सर के तहत खनन माफिया पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। हालांकि इसके बावजूद अवैध खनन जारी है। शुक्कर खड्ड में खनन हो रहा है। खड्ड के साथ लगती उपजाऊ भूमि भी खनन की चपेट में आ चुकी है।

दखयोडा, पपलोहल, धंगोटा आदि क्षेत्रों में ट्रैक्टर से रेत-बजरी और पत्थर ढोए जा रहे हैं। 25 दिन में 13 चालान करके 65 हजार जुर्माना भी पुलिस ने वसूला है। शुक्रवार को तीन चालान करके 15300 तो शनिवार को दो चालान करके 10200 रुपये जुर्माना वसूल किया। एएसआइ बिझड़ी पूर्ण भगत के नेतृत्व में टीम तड़के गश्त कर रही है। ऐसे में माफिया रात को खनन कर रहा है। खड्डों में रात को निगरानी मुश्किल है।

डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर के अनुसार अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी