नेशनल सेमिनार में किसानों ने विज्ञानियों से किया संवाद

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार संपन्न हुआ ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:38 AM (IST)
नेशनल सेमिनार में किसानों ने विज्ञानियों से किया संवाद
नेशनल सेमिनार में किसानों ने विज्ञानियों से किया संवाद

संवाद सहयोगी, भोरंज : करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्व डायरेक्टर नेशनल मधुमक्खी बोर्ड प्रो. आरसी मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सेमिनार में रूरल विकास के अलावा पर्यावरण व जल संरक्षण, जीव व खुंभ उत्पादन व जैविक खेती पर भी चर्चा की गई। इस सेमिनार में किसानों को विज्ञानियों से सीधा संवाद करने का भी मौका मिला।

प्रो. आरसी मिश्रा, डॉ. आरसी शर्मा, डॉ. जसवीर सिंह और प्रो. अग्रवाल ने किसानों को कृषि एवं लघु उद्योगों की योजनाओं से अवगत करवाया। इस कार्यशाला में उन्नत भारत अभियान के तहत गोद लिए गांव से किसान भी शामिल हुए। ओकाया बैटरी लिमिटेड बद्दी से नीरज वर्मा ने इंडस्ट्री में आम आदमी की भागीदारी व इससे होने वाले आर्थिक फायदों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त मैकेनिकल विभाग द्वारा पतल बनाने की मशीन बनाई है, उससे महिलाओं ने 100 से अधिक पतल बनाए। कार्यक्रम के अंत में डीआरडीओ चंडीगढ़ के डॉ. आरुप गिरी को यंग साइंटिस्ट, केंद्रीय विद्यालय छतीसगढ़ से डॉ. जावेद अहमद और आइआइटी मंडी की डॉ. रशमी साओ को ओरल शोधपत्र श्रेणी में पहला व दूसरा पुरस्कार और इंदु कुमारी एवं करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के वनस्पति विभाग की पूनम को पोस्टर श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।

डॉ. राजेश ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। इनमें 190 छात्रों एवं शोधकर्ताओं ने भाग लिया। 133 शोधपत्र प्राप्त हुए।

chat bot
आपका साथी