सड़क सुरक्षा पर जागरूक करने के लिए महीना भर चलेगा अभियान

जागरण संवाददाता हमीरपुर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ उपायुक्त देबाश्व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:41 PM (IST)
सड़क सुरक्षा पर जागरूक करने के लिए महीना भर चलेगा अभियान
सड़क सुरक्षा पर जागरूक करने के लिए महीना भर चलेगा अभियान

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ उपायुक्त देबाश्वेता बनिक ने सोमवार को किया। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे। देबाश्वेता बनिक ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना है। अकसर देखने में आता है कि तेज गति, लापरवाही अथवा नशे में गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कई अमूल्य जानें चली जाती हैं अथवा लोग गंभीर रूप से घायल होकर शारीरिक तौर पर अक्षम हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश की तर्ज पर हमीरपुर जिले में भी 18 जनवरी से 18 फरवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों में जागरूकता लाने के लिए माह भर विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का सूत्र वाक्य सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखा गया है। इसे केंद्र बिंदु में रखकर सभी लोगों को वाहन प्रयोग करते समय कड़े सुरक्षा मानकों की जानकारी प्रदान की जाएगी। चालक-परिचालक एवं निजी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान को सफल बनाने एवं सड़क सुरक्षा के कड़े मानकों को व्यवहारिक तौर पर अपनाने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी