चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा8

संवाद सहयोगी हमीरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में सोमवार को आनलाइन राष्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 04:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 04:24 PM (IST)
चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा8
चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा8

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में सोमवार को आनलाइन राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का महत्व बताया। इस दौरान बेटियों ने मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के अंतर्गत माता-पिता के साथ सेल्फी भी ली और चित्रकला के माध्यम से समाज को बेटी है अनमोल का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में प्रोमिला, नेहा, आशा, राजेश्वरी, अरुणा, अल्का, निशा, शिल्पा, साक्षी, तनु, बिभूति, साइना, भावना, दीपिका ने शिरकत की।

वहीं नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर व भीम युवा मंडल के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र हमीरपुर ने हमीरपुर के वार्ड तीन प्रताप नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा व पंचायत उपप्रधान बुद्धि व सीएमओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय पैरा स्पो‌र्ट्स प्रतियोगिता की विजेता दीपिका को सम्मानित किया। दीपिका ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 100, 400 तथा 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा नेशनल के लिए उनका चयन हुआ है। दीपिका को शाल व 3100 रुपये तथा युवा मंडल को 11000 रुपये व क्रिकेट किट देकर समानित किया। इस दौरान करवाई गई रंगोली प्रतियोगिता में रीना, मुस्कान व बंदना की टीम पहले, निशा की टीम दूसरे तथा सोनिया व नीलम की टीम तीसरे स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में भारती की टीम प्रथम, मधुबाला की टीम द्वितीय तथा वंदना की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में पम्मी ठाकुर, शुभम युवा मंडल प्रधान नरेंद्र, मुस्कान, वंदना, दीपिका, नंदू, नेहा, ममता, स्वयंसेवी कविता शर्मा व शशिपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी