कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेश करवाएगी नगर परिषद हमीरपुर

नगर परिषद हमीरपुर कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन करवाएगी। इसके ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:03 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:03 PM (IST)
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेश करवाएगी नगर परिषद हमीरपुर
कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेश करवाएगी नगर परिषद हमीरपुर

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : नगर परिषद हमीरपुर कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन करवाएगी। इसके लिए नगर परिषद ने वार्ड स्तर पर भी 11 कमेटियां गठित कर दी हैं। मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास व कार्यकारी अधिकारी ने बैठक की बैठक में इस निर्णय पर सभी ने सर्वसम्मति से मुहर भी लगा दी 11 सैनिटाइजेशन टीमें गठित की गई। यही नहीं सैनिटाइजेशन करवाने के लिए लोगों की सहूलियत के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि लोग सुविधा का लाभ उठा सकें।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरीलाल ठाकुर ने बताया कि हर वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है। कर्मचारी सुबह आठ से 11 बजे तक हर वार्ड को सैनिटाइजेशन करते हैं। अगर किसी व्यक्ति को कहीं पर भी सैनिटाइजेशन की आवश्यकता पड़ती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 9418000256 और 9418118942 पर संपर्क कर सकता है। नगर परिषद में 11 वार्ड है और प्रत्येक वार्ड के लिए एक एक कमेटी गठित की गई है। नगर परिषद के अध्यक्ष मनोल कुमार मिन्हास ने बताया कि इस मुहिम का सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर मनोज कुमार, राजेंद्र शर्मा, कुलदीप कुमार व विनय कुमार शर्मा मौजूद रहे।

-----------------------

तहसील कार्यालय हमीरपुर एक दिन के लिए बंद रहेगा

तहसील कार्यालय में दो कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव आने पर मंगलवार को इसे सैनिटाइज कर दिया गया। दोनों की कर्मचारी आईसोलेट कर दिए गए हैं। तहसील कार्यालय में एक दिन के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगया गया है। नायब तहसीलदार ठाकुर सुभाष कुमार ने दोनों कर्मचारियों के संपर्क अन्य सभी लोगों को कोरोना मेडिकल रिपोर्ट देने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी