बेरोजगारी दर में सातवें स्थान पर हिमाचल, सरकार दे इस्तीफा : राणा

जागरण संवाददाता हमीरपुर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:32 PM (IST)
बेरोजगारी दर में सातवें स्थान पर हिमाचल, सरकार दे इस्तीफा : राणा
बेरोजगारी दर में सातवें स्थान पर हिमाचल, सरकार दे इस्तीफा : राणा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अब सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि प्रदेश को चलाना सरकार के वश की बात नहीं रही है। बढ़ती बेरोजगारी दर में 12 प्रतिशत के साथ हिमाचल ने देशभर में 7वें स्थान पर छलांग लगाई है, जोकि चिता का विषय होने के साथ प्रदेश सरकार के लिए बेहद शर्मनाक भी है।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि कोरोना संकटकाल में बेरोजगार होकर घर बैठे युवाओं के लिए केवल सब्जबाग दिखाने के अलावा कोई नीति सरकार ने नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में कोई ऐसा काम अब तक नहीं किया है, जिसके लिए सरकार की पीठ थपथपाई जा सके। सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। नए फोरलेन व नेशनल हाइवे का निर्माण तो दूर की बात है, इस सरकार से पुराने नेशनल हाइवे व सड़कें ही संभाली नहीं जा रही है।

chat bot
आपका साथी