सुजानपुर बाजार में बिजली के पोल में अचानक लगी आग

सुजानपुर शहर के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह अचानक बिजली के पोल म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 08:50 PM (IST)
सुजानपुर बाजार में बिजली के पोल में अचानक लगी आग
सुजानपुर बाजार में बिजली के पोल में अचानक लगी आग

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : सुजानपुर शहर के मुख्य बाजार में सोमवार सुबह अचानक बिजली के पोल में आग लग गई। यह आग कैसे लगी इसका कोई पता नहीं चला है, लेकिन विभाग की बेहतर कार्रवाई के दम पर बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जहां व्यवस्था को सही किया वहीं लोगों को विशेष रूप से व्यापारी वर्ग को राहत पहुंचाई।

सुजानपुर मुख्य बाजार में बिजली पोल के मध्य एकाएक आग की लपटें उठने शुरू हो गई। मुख्य बाजार में कार्य कर रहे व्यापारी वर्ग ने जब इस आग को उठते हुए देखा तो राहत एवं बचाव कार्य के लिए इकट्ठे हुए। इसी दौरान शहर के ही एक व्यापारी ने विद्युत विभाग के एसडीओ गोपाल भाटिया को उनके मोबाइल फोन पर सूचना दी। यह सूचना देने के एक मिनट के भीतर ही उन्होंने कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार की विद्युत सप्लाई को बंद करवाया और उसके बाद विभागीय टीम को भेजकर समस्या का निवारण करवाया। विभागीय टीम ने खंभों पर चढ़कर आग कैसे लगी और इस आग से क्या नुकसान हुआ है, इसकी जांच की और कार्रवाई करने के बाद विद्युत सप्लाई को बहाल करवाया।

-------------------

उधर, विद्युत विभाग के एसडीओ गोपाल भाटिया ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली मुख्य बाजार की सप्लाई को बंद करवा दिया गया था। उनके दूरभाष पर किसी भी समय अव्यवस्था होने पर सूचना दी जा सकती है। सुजानपुर के व्यापारी वर्ग ने जिस तरह से तत्काल उन्हें आग लगने की सूचना दी उन्होंने उसी समय कार्रवाई करके लोगों को राहत पहुंचाई है।

chat bot
आपका साथी