आइटीआइ के 30 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

योत्सना आईटीआई लोहारीं हमीरपुर में माईक्रो टर्नर ग्रुप ने साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया। सर्वप्रथम कम्पनी के एचआर महेन्द्र राणा ने उपस्थित अभ्यर्थियों को कम्पनी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कम्पनी की कार्यप्रणाली के बारे में अभ्यर्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यदि आपका चयन कम्पनी के कर्मचारी के रूप में किया जाता है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:58 AM (IST)
आइटीआइ के 30 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा
आइटीआइ के 30 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : ज्योत्सना आइटीआइ लोहारी में माइक्रो टर्नर ग्रुप ने सोमवार को साक्षात्कार के लिए लिखित परीक्षा ली। कंपनी के एचआर महेंद्र राणा ने अभ्यर्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया चयन कंपनी के कर्मचारी के रूप में किया जाता है तो आपके क्या-क्या कार्य रहेंगे तथा कंपनी आपको कौन-कौन सी सुविधाएं कार्यकाल में देगी। साक्षात्कार में कंपनी के राजेंद्र सोनी व संदीप प्रोडक्शन इंजीनियर उपस्थित रहे। साक्षात्कार में विभिन्न प्राइवेट तथा सरकारी आइटीआइ के 30 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। लिखित परीक्षा का परिणाम बाद में घोषित होगा तथा चयनित उम्मीदवारों को दूरभाष द्वारा सूचित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी