सासंद अनुराग व विधायक से मिले व्यापारी

संवाद सहयोगी, जाहू : जाहू में डोम लगाने का विरोध दुकानदारों ने सांसद अनुराग ठाकुर और ि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 06:37 PM (IST)
सासंद अनुराग व विधायक से मिले व्यापारी
सासंद अनुराग व विधायक से मिले व्यापारी

संवाद सहयोगी, जाहू : जाहू में डोम लगाने का विरोध दुकानदारों ने सांसद अनुराग ठाकुर और विधायक कमलेश कुमारी के समक्ष किया। जाहू व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सूरत ¨सह चैहान की अध्यक्षता में डोहग गांव में सांसद अनुराग ठाकुर से मिला। उन्होंने बताया कि मेले के आड़ में जाहू में डोम लगाया जा रहा है। इससे दुकानदारों को आर्थिक हानी होगी। पंचायत ने मेला परिसर में स्टॉल लगाने का अनापति प्रमाण पत्र दिया है लेकिन यह डोम मेला परिसर में नहीं जाहू बाजार के पास लग रहा है। इससे पहले से मंदी झेल रहे दुकानदारों को और अधिक नुकसान होगा। सांसद अनुराग ठाकुर ने उनकी समस्या सुनी भोरंज के एसडीएम विजय कुमार से मसले से अवगत करवाया। एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि डोम लगाने की कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। फिर भी जाहू जाकर निरीक्षण किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जाहू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरत ¨सह चैहान, संजय कुमार, विपिन कुमार, किशोर, राजेश राठौर, नंद लाल गुप्ता, सुनील कुमार व अन्य दुकानदार उपस्थित थे।

जाहू व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरत ¨सह चैहान का कहना है कि दुकानदार डोम लगाने का विरोध जता रहे है। सांसद अनुराग ठाकुर व विधायक कमलेश कुमारी ने डोम को हटाने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी