आइटी विभाग में 1420 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू

किसी भी असुविधा के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नंबर तथा ईमेल पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 01:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 08:56 AM (IST)
आइटी विभाग में 1420 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू
आइटी विभाग में 1420 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू

हमीरपुर, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग में आइटी विभाग में कार्यालय सहायक के पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। साक्षात्कार 23 मई से 12 जुलाई तक चलेंगे। साक्षात्कार के लिए 3964 युवा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

साक्षात्कार के लिए अभ्यार्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ-साथ अन्य मूल प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य हैं। 1420 पदों की इस भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट भी लिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर परीक्षा नियंत्रक डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि किसी भी असुविधा के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नंबर तथा ईमेल पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपने साथ साक्षात्कार पत्र भी लाना आवश्यक है।

 

यह भी पढ़ें: 171 शिक्षक नियमित, आदेश जारी

यह भी पढ़ें: रिफंड करनी होगी अधिक वसूली गई बीएड फीस

chat bot
आपका साथी