नादौन में इंटरलॉकिग टाइल्स बिछाने का काम शुरू

चित्र 04 संवाद सहयोगी नादौन शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल अंबिकेश्वर महादेव चौक एनएच-80 से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:57 PM (IST)
नादौन में इंटरलॉकिग टाइल्स बिछाने का काम शुरू
नादौन में इंटरलॉकिग टाइल्स बिछाने का काम शुरू

चित्र: 04

संवाद सहयोगी, नादौन : शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल अंबिकेश्वर महादेव चौक एनएच-80 से एसडीएम कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क पर इंटरलॉकिग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई है। गौर रहे कि शहर की घनी आबादी सड़क की खस्ता हालत से दशकों से परेशान थी, सड़क की दुर्दशा और गड्ढों के कारण वाहन चालक को एसडीएम कार्यालय में वाया मजदूर चौक एक किलोमीटर का चक्कर काट कर जाना पड़ रहा था। समस्या को ध्यान में रखते हुए इसे नगर पंचायत नादौन के पार्षद योगराज ने एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के माध्यम से प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचाया था। इस सड़क के लिए इंटरलॉकिग टाइल्स लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पहली किस्त करीब तीन लाख रुपये जारी होने के बाद इसका कार्य शुरू हो गया। सड़क को बनाने के लिए करीब 10 लाख रुपए खर्च होंगे। उधर, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक कुलदीप कुमार ने बताया कि इस सड़क का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिसके लिए पहली किस्त तीन लाख रुपये जारी कर दी गई है। लोगों में अतुल अजय राकेश संजय अक्षय नीरज बॉबी डोगरा, राजी डोगरा राकेश सुभाष आदि ने इस कार्य के लिए एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी