फगलोट गांव में रिहायशी मकान गिरा

उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कक्कड़ के गांव फगलोट मे बीती रात हुई भारी बरसात के कारण बुजुर्ग विधवा महिला का रिहायशी मकान गिर गया। बुजुर्ग महिला गंगी देवी पत्नी भागी रथ ने बताया कि बीती रात को हुई बारिश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 08:08 PM (IST)
फगलोट गांव में रिहायशी मकान गिरा
फगलोट गांव में रिहायशी मकान गिरा

संवाद सहयोगी, भोरंज : उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कक्कड़ के गांव फगलोट मे बीती रात हुई भारी बारिश से एक रिहायशी मकान गिर गया। बुजुर्ग महिला गंगी देवी पत्नी भागी रथ ने बताया कि वीरवार को काफी बारिश हो रही थी। अचानक उसका दो कमरों का स्लेटनुमा मकान गिर गया और घर के अंदर रखा सारे का सारा घरेलू समान भी मलबे में दब गया है। इससे उसे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रधान आशा देवी का कहना है कि हल्का पटवारी को मौके की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। गांव के लोगों ने प्रशासन से गरीब महिला की मदद करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी