हरियाली दंगल में पानीपत की बेटियों ने मारी बाजी

उपमंडल बड़सर स्थित हरियाली में मालक बलि साहब सिद्ध चानो मंदिर प्रबंधक कमेटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी दंगल का आयोजन किया। दंगल के साथ साथ हरियाली में बहुत बड़ा मेला भी आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 07:04 PM (IST)
हरियाली दंगल में पानीपत की बेटियों ने मारी बाजी
हरियाली दंगल में पानीपत की बेटियों ने मारी बाजी

पैकेज

संवाद सहयोगी, बड़सर : उपमंडल बड़सर स्थित हरियाली में मालक बलि साहब सिद्ध चानो मंदिर प्रबंधक कमेटी ने दंगल का आयोजन किया। दंगल के साथ साथ हरियाली में बहुत बड़ा मेला भी आयोजित किया गया। दंगल में बड़सर पंचायत के प्रधान ने झंडा रस्म अदा की तथा डॉ. ओंकार ¨सह भाटी के नेतृत्व में प्रबंधक कमेटी ने दंगल का आयोजन किया। भारी दंगल इस बार भी रेस¨लग मेट पर आयोजित किया गया। इस जंगल में हरियाणा और पानीपत से आई हुई बेटियां शिवानी और सोनिया ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इन बेटियों ने दंगल में बड़े-बड़े पहलवानों को पछाड़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा नामी पहलवानों में दंगल में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। दंगल से पहले मंदिर प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सूबेदार रणजीत ¨सह तथा वाइस चेयरमैन हवलदार प्रकाश चंद, प्रधान दुर्गादास, उपप्रधान युद्धवीर ¨सह, सचिव राजेश कुमार तथा सदस्य ज्ञानचंद, राजकुमार, अमरजीत, कर्मचंद आदि ने सिद्ध चानो मंदिर में पूजा अर्चना की तथा विधिवत तरीके से झंडा रस्म अदा की गई। हवन तथा मालिक बलि साहब के जयकारे के साथ दंगल का आयोजन किया गया। इस जंगल में सिद्ध चानो युवा संगठन की सराहनीय भूमिका रही । दंगल में एमएस डोगरा ने दीपक कुमार शंभूगढ़ को माली प्रदान की। इसके अलावा डॉ. ओंकार ¨सह भाटिया ने पहलवान दीपक कुमार गनी पहलवान ¨रकू आनंदपुर साहब के बीच में हुई सराहनीय कुश्ती में गुर्ज और माली प्रदान की। बैठक देर रात तक चली तथा भविष्य में भी और कल्याणकारी योजनाएं मंदिर की ओर से चलाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई।

chat bot
आपका साथी