मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से मिले और उन को ज्ञापन सौंपा । जिसमें हमने सरकार से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ मेडी पर्सन एंड प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट 2017 के तहत कार्यवाही की जाए। उन्होंने हमें बताया की पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है लेकिन जब तक फिजिकल असोल्ट ना हो तब तक व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 08:04 PM (IST)
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी से मिले और उनको ज्ञापन सौंपा। सरकार से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ मेडी पर्सन एंड प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट 2017 के तहत कार्यवाही की जाए। उन्होंने हमें बताया की पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है लेकिन जब तक फिजिकल असोल्ट न हो तब तक व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। सरकार से यह मांग है और यह पूछना चाहते हैं कि सरकार उस दिन का इंतजार कर रही है जब कोई हॉस्पिटल में आए और अकेले बैठे डॉक्टर का सिर फोड़ के चला जाए। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि अगर आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी न हुई तो ऐसा न हो की एसोसिएशन को मजबूरी में कोई ठोस कदम उठाना पडे। सरकार से पहले भी मांग की थी कि हरेक हॉस्पिटल में जहां पर सेवाएं 24 घंटे सेवाएं दी जाती हैं। वहां पर सीसीटीवी कैमरा विद हूटर लगाए जाने चाहिए और पुलिस सिक्योरिटी तैनात की जानी चाहिए। लेकिन यह काम अभी तक नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी