सुजानपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा पर नहीं हो रहा अमल: राणा

सुजानपुर : विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 10:42 PM (IST)
सुजानपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा पर नहीं हो रहा अमल: राणा
सुजानपुर में मुख्यमंत्री की घोषणा पर नहीं हो रहा अमल: राणा

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तत्कालीन सरकार द्वारा स्थापित किए गए जो शिलान्यास पत्थर तोड़ दिए गए थे, उन्हें पुन: स्थापित करने बारे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश विधानसभा में सदस्यों के जवाब में दिए गए आश्वासन पर कोई अमल नहीं हो रहा है।

राणा ने जारी बयान में कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह द्वारा ओंसला में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन और ठकालना-ख्याह पुल के निर्माण का शिलान्यास किया गया था और इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया था। इसके अलावा जब वह राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के वाइस चेयरमैन थे तो उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा मंडेत्तर-मराणा सड़क के शिलान्यास के लिए अधिकृत किया गया था और उन्होंने इसका शिलान्यास किया था लेकिन विधानसभा चुनावों में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की हार के बाद शरारती तत्वों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह तीनों शिलान्यास पत्थर तोड़ डाले थे। विधानसभा में जब कांग्रेस सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिलान्यास पत्थर तोड़े जाने का सवाल उठाया था तो जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद जहां-जहां शिलान्यास के पत्थर तोड़े गए हैं ,वहां उन्हें तुरंत स्थापित किया जाएगा। राजेंद्र राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा सिर्फ एक छलावा ही साबित हुई है। जिन विकास कार्यो के लिए उन्होंने बजट स्वीकृत कराया था, उन निर्माण कार्यों को सिरे चढ़ाने में अड़चन पैदा की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बड़े सुस्त पड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी