गवारडू की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं। जीतने वाला अगर जीत हासिल करता है तो यह उसकी मेहनत का परिणाम है हारने वाली टीम निराश न होकर उसके सफल होने में क्या कारण रहे उस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 08:42 PM (IST)
गवारडू की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
गवारडू की टीम ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है। हार जीत सिक्के के दो पहलू हैं। जीतने वाला अगर जीत हासिल करता है तो यह उसकी मेहनत का परिणाम है हारने वाली टीम निराश न होकर उसके सफल होने में क्या कारण रहे उस पर फोकस करें तो यह हार आने वाले समय में जीत में बदल जाएगी। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के तहत पौहंच में परनाली युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कही। बतौर मुख्यतिथि समारोह में शामिल हुए विधायक राजेंद्र राणा का यह पहुंचने पर प्रधान वीना देवी, उपप्रधान विपन सिपहिया, बीडीसी धर्म सिंह, पूर्व में रहे उपप्रधान सुरेश कुमार, राकेश कुमार के साथ-साथ है ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में दर्जनभर टीमें भाग ले रही थी। जिनका मंगलवार को फाइनल था। फाइनल मैच में बालक रूपी और ग्वारडू की टीमों में भिड़ंत हुई जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए गवारडू ने जीत हासिल की। खेल आयोजकों द्वारा विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथों से 16000 नकद राशि स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता टीम को 9100 नगद राशि ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने कहा कि पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने खेलों के उत्थान में लाखों रुपये का बजट प्रदेश में जारी किया था और खेल पंचायत स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे ऐसे प्रावधान किए गए थे। इस मौके पर विधायक ने खेल आयोजकों को अपनी ओर से 5000 की राशि भेंट की।

chat bot
आपका साथी