नादौन में गणेश मूर्ति का विसर्जन आज

हमीरपुर में वर्ष 2012 से शुरू होने वाला गणेश उत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार को श्री गणपति बप्पा मोरया कमेटी मेन बाजार हमीरपुर द्वारा शिव मंदिर में आयोजित किए जा रहे गणेश उत्सव का समापन्न् हो गया। कमेटी के प्रबंधक सौरभ सोनी ने बताया प्रतिदिन आरती के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया इसमें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 08:34 PM (IST)
नादौन में गणेश मूर्ति का विसर्जन आज
नादौन में गणेश मूर्ति का विसर्जन आज

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हमीरपुर में वर्ष 2012 से शुरू होने वाला गणेश उत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार को श्री गणपति बप्पा मोरया कमेटी मेन बाजार हमीरपुर द्वारा शिव मंदिर में आयोजित किए जा रहे गणेश उत्सव का समापन हो गया। कमेटी के प्रबंधक सौरभ सोनी ने बताया प्रतिदिन आरती के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया व शाम को भजन संध्या अब्रहाम अली ने गणपति का गुणगान किया। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को गणपति मूर्ति का विसर्जन नादौन में किया जाएगा। इसके लिए तीन बसें विसर्जन के लिए हमीरपुर से नादौन जाएंगी। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन से पहले शहर में भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली जाएगी और उसके बाद विर्सजन किया जाएगा। श्री गणपति बप्पा मोरया कमेटी के सौरभ सोनी, अनुराग सेठी, आकाश हांडा, संजय वर्मा, रजनीश पुरी, सोनू, विनय सोनी, मोहन, गौरव शर्मा व रोहित हांडा ने इस शोभा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगले साल भी इसी तरह से गणेश उत्सव मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी