स्वयंसेवियों ने संवारा बड़ा स्कूल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन रीना रानी प्रधान ग्राम पंचायत फस्?टे द्वारा किया गया। स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की तथा विद्यार्थियों ने स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़ा बाजार से होते हुए फस्?टे गांव तक कर रैली भी निकाली तथा गांव के एक रास्ते की सफाई तथा रखरखाव किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:08 PM (IST)
स्वयंसेवियों ने संवारा बड़ा स्कूल
स्वयंसेवियों ने संवारा बड़ा स्कूल

संवाद सहयोगी, नादौन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ा में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन रीना रानी प्रधान ग्राम पंचायत फस्टे ने किया। स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की तथा विद्यार्थियों ने स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़ा बाजार से होते हुए फस्टे गांव तक रैली भी निकाली तथा गांव के एक रास्ते की सफाई तथा रखरखाव किया। स्वयंसेवियों ने पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली निकाली तथा फस्टे पंचायत के कार्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई भी की। पंचायत प्रधान रीना रानी ने स्वयंसेवी को जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अनिल शर्मा ने स्वयंसेवकों एनएसएस के इतिहास सिद्धांत वाक्य तथा उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कैंप में 30 लड़के तथा 27 लड़कियां भाग ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी