खरीददारी को बाजारों में ग्राहकों का सैलाब

नादौन शहर तथा इसके आसपास के कस्बों तथा गावों में दीवाली पर्व पर मिठाईयों, आतिशबाजी तथा अन्य इस त्यौहार पर प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के बाजार सज चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 06:50 PM (IST)
खरीददारी को बाजारों में ग्राहकों का सैलाब
खरीददारी को बाजारों में ग्राहकों का सैलाब

संवाद सहयोगी, नादौन : नादौन शहर व इसके आसपास के कस्बों तथा गावों में दीवाली पर्व पर मिठाईयों, आतिशबाजी तथा अन्य इस त्योहार पर प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के बाजार सज चुके हैं। नादौन शहर में दिवाली से एक दिन पहले मंगलवार को बाजारों में खरीददारी के लिए महिलाओं व पुरूषों ग्राहकों का सैलाब टूट पड़ा। बाजारों में इतनी भीड़ दिखाई दी की पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। हलवाई, टीवी फ्रिज, गारमेंट तथा दिवाली पर इस्तेमाल की जाने वाली चाइनीज रंगीन लाइटों के विक्रेताओं की दुकानें ग्राहकों से भरी रही। हालांकि मिट्टी के दीपक भी हाथों-हाथ बिके। लोगों का ध्यान इलेट्रॉनिक लाइटों की तरफ अधिक रहा। वही मोमबत्ती बेचने वाले दुकानदारों ने भी विशेष तौर पर स्टाल लगाए हुए थे। उधर, घरों को सजाने वाली सामग्री फूल मालाएं, वैलून तथा फोटो फ्रेम वालों ने भी खूब बिक्री की। दिवाली से एक दिन पहले मौसम का खुशगवार होना भी इस भीड़ का मुख्य कारण माना जा रहा है। वही दिवाली महीने के पहले सप्ताह में आने के कारण नौकरी पेशा लोगों की जेब वेतन की राशि से भरी हुई होना भी इसका मुख्य कारण रहा। इस बार ड्राई-फ्रूट के उपहार भी लोगों में लोकप्रिय होते देखे गए अब देखना है कि आज आयोजित यह त्योहार लोगों को खुशियों का कितना अधिक पैगाम लेकर आता है।

chat bot
आपका साथी