नए छात्रों को रिझाने में जुटे छात्र संगठन

सुजानपुर : प्रदेश भर के महाविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया का अभियान त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:36 PM (IST)
नए छात्रों को रिझाने में जुटे छात्र संगठन
नए छात्रों को रिझाने में जुटे छात्र संगठन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर :

प्रदेश भर के महाविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया का अभियान तेज है। छात्र संगठन अपने अपने तरीकों से नए छात्रों को रिझाने में लगे हैं। कोई संगठन अपने आप को कम न दिखाते हुए अपने-अपने तरीकों से नए छात्रों की सहायता करने में लगा है। उपमंडल सुजानपुर के ठाकुर जगदेव चंद डिग्री कॉलेज में तीनों छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एनएसयूआइ और एसएफआइ सभी ने अपने अपने मार्गदर्शन कैंप लगाकर छात्रों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू किया है।

सुजानपुर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में अब तक 11सौ के करीब प्रॉस्पेक्ट बिक्री हो चुके हैं। इसके साथ अलग से बीबीए बीसीए हेतु 5 दर्जन के करीब प्रॉस्पेक्ट बिक चुके हैं। प्रवेश प्रक्रिया में अभी जहां समय है ऐसे में यह आंकड़ा अभी और आगे जाएगा। महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र संगठन अपने अपने संगठनों के बैच लगाकर मार्गदर्शन बूथों पर बैठकर अपनी अपनी राजनीति चमका रहे हैं। उधर, सुजानपुर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अंजू बता सहगल से बात की तो उन्होंने बताया प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मार्गदर्शक कैंप लगाकर बैठे छात्र संगठनों को बैच लगाने के लिए आज्ञा दी है। जैसे ही प्रवेश प्रक्रिया खत्म होगी। महाविद्यालय परिसर में किसी भी संगठन के बैच नहीं लगने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी